History, asked by boinem1942, 11 months ago

जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ?

Answers

Answered by kumaarashutosh
3

जालियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 (बैसाखी के दिन) हुआ था। रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी जिसमें जनरल डायर नामक एक अँग्रेज ऑफिसर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियाँ चलवा दीं जिसमें 400 से अधिक व्यक्ति मरे और 2000 से अधिक घायल हुए। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में 484 शहीदों की सूची है, जबकि जलियांवाला बाग में कुल 388 शहीदों की सूची है। ब्रिटिश राज के अभिलेख इस घटना में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात स्वीकार करते है जिनमें से 337 पुरुष, 41 नाबालिग लड़के और एक 6-सप्ताह का बच्चा था। अनाधिकारिक आँकड़ों के अनुसार 1000 से अधिक लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए।

Answered by Nereida
5

Answer:

  • जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था।

  • उस दिन बैसाखी के अवसर पर कुछ लोग अमृतसर आए हुए थे।

  • वे सभी लोग जलियांवाला बाग में इक्कट्ठे हुए थे।

  • जनरल डायर ने उस समय बाग को चारो तरफ से घेरा और खुली फायरिंग शुरू कर दी।

  • लोगों में हड़कंप मच गया।

  • बाग में सिर्फ एक ही गेट था इसी वजह से लोग बाहर जाकर अपनी जान नहीं बचा सकें।

  • कुछ लोग गोलियों से और कुछ बाग के कुए में कूद कर अपनी जान दे दिए।

  • इस दिन हजारों और लाखों की संख्या में ने बेवजह लोगों की मृत्यु हुई।

Similar questions