जलभराव की समस्या के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
Answers
Answer:
1)
अपने आसपास जलभराव की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र:
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम शिमला ,
शिमला -171001
दिनांक : 12-02-2020
विषय : आसपास जलभराव की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अतुल शर्मा है | मैं वन विहार कॉलोनी विकास नगर में रहता हूँ| मैं आपको अपने क्षेत्र की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| हम सब कॉलोनी की आस-पास की सड़कों में जलभराव की समस्या से बहुत परेशान है| यहाँ की सड़कें बारिश के समय जलभराव से भरी रहती है| इसके कारण हम सब को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
हमारे कॉलोनी में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी काम पर नहीं आता है। अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके।
धन्यवाद।
भवदीय,
अतुल शर्मा,
वन विहार कॉलोनी ,
विकास नगर शिमला |
12-02-2020
2)
स्वास्थ्य अधिकारी ,
ग्वालियर नगर निगम
प्रताप नगर
विषय : जलभराव की समस्या
महोदय,
हम प्रताप नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की स्वच्छता की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं । वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सड़कों के गड्ढों में पानी जमा भरा पड़ा है । सड़क के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए है । यहां की सड़क भी समतल नहीं है । परिणामस्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं । प्रतिदिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगे हैं । जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता है । आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र वर्षा के इस जल को बाहर निकालने की व्यवस्था
धन्यवाद !
प्रार्थी
प्रताप नगर के सभी निवासी
दिनांक 15 जून 2019
Explanation:
Hope it is very helpful to u