Jallianwala Bagh ghumne gaye do mitron ke bich Hue samvad ko likhiye
Answers
Answered by
2
Answer:
मित्र 1: रमेश मुझे अभी तक छुट्टियों की याद आ रही है , हमने कितने मजे किए |
मित्र 2: सच में राहुल हमने छुट्टियों में बहुत सारी जगह घूम ली |
मित्र 1: मुझे सबसे अच्छी जगह जलियांवाला बाग देखने समय दिल बहुत दुखी हुआ |
मित्र 2: जलियांवाला बाग देख कर याद आ गई कैसे अंग्रेजों ने हमारे जवानों पर गोलियां चलाई थी |
मित्र 1: अभी भी वहाँ पर गोलियों के निशान है |
मित्र 2: जलियांवाला बाग में हजारों लोग बैसाखी के पावन पर्व को मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
मित्र 1: यह बहुत हो दर्दनाक हादसा था |
मित्र 2: बहुत सारे लोग मरे गए थे |
मित्र 1: यह सब सोच कर देख कर दिल डर जाता है , यह तो उनको पता होगा जिनके साथ हुआ |
मित्र 2: सच में देश के आज़ादी के लिए आज़ादी अपनी जान दी है |
Similar questions