Jallianwala Bagh hatyakand ke bare mein Hindi mein essay
Answers
Answer:
प्रस्तावना:
हम सभी भारतीयों के लिए जलियांवाला बाग यह एक पवित्र और महान जगह से कम नहीं हैं हैं | यह एक महत्वपूर्ण भूमि हैं जहाँ पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने और भारतीय लोगों को कुछ समय में ही मौत के घाट उतार दिया था |
यह हमारे भारतीय इतिहास का ऐसा स्थान है, जिसकी ऐतिहासिक कहानी सुनकर लोगों के रोम खड़े हो जाते हैं | हमारे भारत देश के आज़ादी के लिए सभी स्वतंत्रता सेनानियों ने इस जलियांवाला बाग में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था |
इन सभी लोगों की बलिदानों की वजह से आज हमारा भारत देश स्वतंत्र हैं | आज उनकी वजह से पुरे विश्व में भारत देश का सभी सर्वोच्च देशों के साथ लिया जाता हैं |
जलियांवाला बाग कहा स्थित हैं –
यह हमारे भारत देश के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित हैं |
१३ अप्रैल, १९१९ को बैसाखी का दिन था, इस दिन जलियांवाला बाग में एक सभा रखी गयी थी | इस सभा में हजारों लोग बहुत दूर – दूर से आए थे |
उस दिन हंसराज का भाषण सुनने के लिए २०,००० लोग उपस्थित हुए थे | इस सभा में ज्यादातर सिख धर्म के लोग थे | उनका भाषण प्रारंभ हुआ और सभी लोग बहुत ध्यान से उनका भाषण सुन रहे थे |
तभी ब्रिटिश जनरल डायर ने सभा बंद करने का आदेश दिया | उसके आदेश को सुनकर सभी लोग भागदौड़ करने लगे | जनरल डायर ने सभी दरवाजे पर अपने सैनिको का तैनात रखा था |
जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे | उस समय जनरल डायर के ब्रिटिश सैनिकों ने भागते हुए लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया |
Explanation:
I hope help you
Answer:
jaliyan wal bagh punjab ke amritsar mein hai iske hatya kand mein log mahatma gandhi ke sath mil kar ek jagah shanti samaroh kiya tha jisme ajadi ke liye bate ki ja rhi thi par angreji general dyer ne un sab par military dwara goli chalwa di thi us bagh mein bade ,budhe, mahila, v bacho smet 400 log the unhe badi kururta se mara gya tha.
Explanation: