Hindi, asked by gayathrisathyan6960, 2 months ago

जलपान क्यासंज्ञा या सर्वनाम संख्या

Answers

Answered by Rohitgahlawat
0

Answer:

संज्ञा(Nown)

संज्ञा किसे कहते है (Sangya kise Kahate Hain) ?

संज्ञा का अर्थ (Meaning of noun)

संज्ञा के कितने भेद होते है (Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain) ?

⇒ संज्ञा के भेद(Types of Noun)

तो चलिए अब हम शुरुआत में व्यक्तिवाचक संज्ञा को समझतें है

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं ?

व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyaktivaachak sangya)

व्यक्तिवाचक संज्ञा उदाहरण :

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं ?

जातिवाचक संज्ञा (Jaati Vachak Sangya)

जातिवाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं ?

भाववाचक संज्ञा (Bhaav vachak sangya)

भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण(Bhav vachak sangya)

समूहवाचक संज्ञा (samuh vachak sangya)

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं ?

द्रव्यवाचक संज्ञा (darvay vachak sangya)

संज्ञाओं का प्रयोग (Sangya)

जातिवाचक संज्ञाओं से भाववाचक संज्ञाएँ बनाना –

विशेषण से भाववाचक संज्ञाएँ बनाना

अव्ययों से भाववाचक संज्ञाएँ बनाना

क्रियाओं से भाववाचक संज्ञाएँ बनाना

संज्ञा के बहुविकल्पीय प्रश्न

संज्ञा किसे कहते है (Sangya kise Kahate Hain) ?

दोस्तो संसार में किसी भी वस्तु, भाव और जीव का अगर कोई नाम है तो उस नाम को संज्ञा कहेंगे। दोस्तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि संज्ञा एक विकारी शब्द है। जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण उसका रूप परिवर्तन होता है उन्हें विकारी शब्द कहते हैं और बिल्कुल इसके विपरीत परिस्थिति को अविकारी शब्द कहतें हैं, आज के आर्टिकल का हमारा विषय संज्ञा है, इसलिए हम संज्ञा पर चर्चा करने वाले हैं।

Similar questions