जलथल मे किसकी महिमा समाई हुई है
Answers
Answered by
0
Answer:
जल की महिमा असीम है जल जीवन का सार
पुरुष के लिए है शौर्य और नारी का है ये श्रृंगार
सजल नयन में काजल से ही बने कजरारी नार
जल बिन आये जलजला और जल उठे संसार
सावन का जल बनता है कितनों का आधार
किसान की है आस और प्रेमियों का है प्यार
शीतल होगी धरती भी जो धूप में बनी अंगार
मरुस्थल को भी हरा कर दे सावन की बौछार
जीवन में खुशी मिले या गम का हो प्रहार
आंखों में तब छलक पड़े दो बूंद जल की धार
जल बिन राजा भी रंक है भले हो राज दरबार
जन्म मृत्यु पर होता है गंगा जल का व्यवहार
भावीपीढ़ी झेले नहीं कभी जलसंकट की मार
इसलिए तुम आज से ही कर लो ये विचार
कवि मनोज की जग से बस इतनी सी गुहार
एक बूंद पानी भी कहीं पर जाए ना बेकार
Explanation:
pls mark a brainlist
Similar questions