Hindi, asked by soham213778, 7 months ago

जलवायु अनुकूल न होने के कारण
किसकी मृत्यु हुयी थी?
शेरपा कुली की
रसोईये की
रसोई सहायक की
इनमे सरे नहीं​

Answers

Answered by qwstoke
1

जलवायु अनुकूल होने के कारण रसोई सहायक की मृत्यु हुई थी

पूर्युक्त प्रसंग " एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा " पाठ का है इस पाठ में लेखिका बछेंद्री पाल ने अपनी एवरेस्ट की चढ़ाई के अनुभव का वर्णन किया है

  • लेखिका बछेंद्री पाल अपने साथियों के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए गई थी ।
  • अभियान दल के नेता कर्नल खुल्लर थे।
  • हिमपात तथा जलवायु अनुकूल न होने के कारण रसोई सहायक की मृत्यु हो गई।
  • बर्फ के गोलों का अवावस्थित ढंग से गिरना हिमपात कहलाता है।

Similar questions