जलवायु और मौसम पर एक निबंध
Answers
Answer:
मौसम एवं जलवायु: किसी दिए गये समय में वायुमंडल की भौतिक दशा को मौसम कहते हैं. जैसे ही ये दशाएँ बदलती हैं, वैसे ही मौसम भी बदल जाता हैं. इस प्रकार किसी स्थान का मौसम वहां के तापमान, वायुदाब, पवन आर्द्रता तथा वर्षण की अल्पकालिक मौसमी दशाओं की स्थिति हैं. मौसम एक विशेष समय में एक क्षेत्र के वायु मंडल की अवस्था को बताता हैं.
इसके विपरीत जलवायु किसी स्थान की पर्याप्त लम्बे समय में ली गई मौसमी दशाओं का औसतरूप हैं. मौसम एवं जलवायु के प्रमुख घटक तापमान, वायुदाब एवं पवने तथा आर्दता एवं वर्षण हैं.
ये जलवायु तत्व कहलाते हैं, क्योंकि इन्ही से विभिन्न प्रकार के मौसम और जलवायु प्रकारों की रचना होती हैं. तापमान एवं वर्षण मुख्य आधारभूत तत्व हैं, जिनसे वायुदाब, पवनें तथा अन्य तत्व जुड़े हुए हैं. तापमान उष्मा की गहनता को प्रकट करता हैं. कुछ क्षेत्रों मेर रात और दिन के तापमान में बहुत अधिक अंतर होता हैं. थार के मरुस्थल में दिन का तापमान 50 डिग्री तक हो सकता हैं जबकि उसी रात यह गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच जाता है.
mark as branliest pls
Explanation:
THANK U(•‿•)(•‿•)(•‿•)(•‿•)