Geography, asked by asd42555542, 2 months ago

जलवायु परिवर्तन सुंदरवन मे
क्या प्रभाव डालता है​

Answers

Answered by rehankrewal13
1

Mark brainliest

Explanation:

वन्यप्राणियों से जुड़े संगठन नेचर, एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी के सचिव विश्वजीत रॉय चौधरी ने दावा किया कि सुंदरवन में जलवायु परिवर्तन के कारण जलस्तर और खारापन बढ़ रहा है, लेकिन इस पर अब तक कोई उचित शोध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा जलस्तर बढ़ने के कारण खारापन भी बढ़ रहा है।

Answered by preet131212
6

सुंदरवन पर भी पड़ रहा है जलवायु परिवर्तन का प्रभाव!

उन्होंने कहा जलस्तर बढ़ने के कारण खारापन भी बढ़ रहा है। बाघों समेत सभी वन्यजीवों में खारापन सहन करने की क्षमता का एक स्तर है। ... उन्होंने दावा किया कि सुंदरवन में किसी समय स्वांप हिरण और पानी की भैंसे मिलती थीं, जो अब गायब हो चुकी हैं।

Similar questions