History, asked by aloksurya969675, 1 month ago

जम्मू कश्मीर में कहा यूरेनियम पाया जाता है ? ​

Answers

Answered by KartikWadatkar
0

Answer:

Ladakh

Explanation:

जम्मू कश्मीर में यूरेनियम लद्दाख में पाया जाता है।

Answered by pranjalsalunkhe95
0

Answer:

न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरके गार्गे ने कहा है कि भारत में यूरेनियम और थोरियम का पर्याप्त भंडार है। झारखंड के जादूगुड़ा में यूरेनियम का पर्याप्त भंडार मिला है। इसके अलावा जोधपूर के पास भी यूरेनियम का भंडार मिला है। इससे बिजली उत्पादन संभव हो पाएगा।

उन्हाेंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में 440 परमाणु संयंत्र बिजली उत्पादन कर रहे हैं। भारत में 20 परमाणु संयंत्र बिजली उत्पादन कर रहे हैं। इनके अलावा छह नए परमाणु संयंत्रों के निर्माण का काम चल रहा है, जिसमें राजस्थान के रावतभाटा में 2, गुजरात के काकरापाड़ा में 2 और तमिलनाडु में 2 परमाणु संयंत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले परमाणु संयंत्र वर्टिकल टाइप के होते थे, वहीं अब हारिजेंटल टाइप के संयंत्र बनाए जा रहे है। इनमें यूरेनियम को डालने में काफी आसानी होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बांसवाड़ा में 700-700 मेगावाट के 4 संयंत्र लगाये जाएंगे। इसी प्रकार गुजरात के मिठ्ठी विर्धी (भावनगर) में भी एक-एक हजार मेगावाट के 6 संयंत्र, महाराष्ट्र के जैतापुर में 1650 मेगावाट के 6 संयंत्र, तमिलनाडु के कोडूकुल्लम में एक-एक हजार मेगावाट के 4 परमाणु संयंत्र, मध्यप्रदेश के चूटका मण्डला में 700-700 मेगावाट के 4 संयंत्र और पश्चिम बंगाल के हरिपुर में एक- एक हजार मेगावाट के 6 परमाणु संयंत्र लगाये जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कलपक्कम में 500 मेगावाट का प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर परमाणु संयंत्र लगाया जा रहा है, जिसमें प्लूटोनियम का उपयोग होगा। यह देश का पहला संयंत्र होगा जिसमें प्लूटोनियम से बिजली उत्पादन किया जाएगा।

Similar questions