Social Sciences, asked by barshushi2664, 1 year ago

जम्मू और कश्मीर का रेलपथ किस रेलवे जॉन के अंतर्गत आता है?

Answers

Answered by shashankvky
0

जम्मू और कश्मीर भारत का सबसे  उतरी राज्य है अथवा जम्मू और कश्मीर का रेलपथ भारत के उतरी जोन में आता है |

Answered by aqibkincsem
0

Answer:

जम्मू और कश्मीर का रेलमार्ग कश्मीर रेलवे का है। रेलवे कश्मीर को हिमालय की तलहटी से जोड़ता है। यह केआरपी या कश्मीर रेलवे प्रोजेक्ट के तहत था जिसे विकसित किया गया है। इसने जम्मू और कश्मीर को परिवहन का एक बहुत ही विश्वसनीय और वैकल्पिक तरीका दिया। आधिकारिक तौर पर इस लाइन को JUSBRL या जम्मू-उधमपुर-कटरा-क़ाज़ीगुंड-बारामूला लिंक के रूप में जाना जाता है। यह दिल्ली से जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर तक 900 किमी है।

Explanation:

Similar questions