Hindi, asked by rajraikwar10241, 3 months ago

जमीन बटाई पर देने का अर्थ अपने अभिभावक से पूछा लिखिए उत्तर दीजिए

Answers

Answered by shishir303
0

जमीन बटाई पर देने का अर्थ...

✎... जमीन बटाई पर देने का अर्थ जब हमने अपने अभिभावक से पूछा तो हमारे अभिभावकों ने बताया कि जमीन बटाई पर देना, मतलब खेत बटाई पर देना होता है, जिनके पास अत्याधिक जमीन होती है या जिनके पास अपनी खेती योग्य भूमि पर खेती करने का समय नहीं होता है। वह लोग दूसरे किसानों को जिनके पास कृषि करने का समय कृषि में लगाने के लिए श्रम होता है, उनको देते हैं। इस तरह और दोनों में एक समझौता हो जाता है जिसके अंतर्गत जो किसान बटाई पर लेकर खेती करता है वह उपज होने वाली फसल का एक भाग बटाईदार को देता है और बाकी हिस्सा किसान अपने पास रखता है। इसमें बटाई पर भूमि देने वाले भूस्वामी को अपने पास से कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता और ना ही वह जमीन की देखभाल करता है। वह केवल फसल होने के बाद अपना हिस्सा किसान द्वारा प्राप्त करता है। खेती में नुकसान होने पर उसकी जिम्मेदारी खेती करने वाले किसान की होती है। भूस्वानी अपना पहले से तय पूरा हिस्सा ले लेता है, और उसे कोई नुकसान नही होता।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rajnr411
0

Answer:

जब हमने अभिभावक से यह प्रश्न किया कि जमीन बटाई देने का क्या अर्थ है ,तब उन्होंने कुछ इस प्रकार उत्तर दिया----

जमीन बटाई शब्द का जब भी प्रयोग होता है ,तो इसमें दो लोग सम्मिलित रहते हैं,

1. एक जिसके नाम पर वह जमीन है, जिसको वह किसी और को फसल उपजाने के लिए देता है,

2. और दूसरा वह है जो उस जमीन पर फसल उगाने के लिए लेता है,

जमीन बटाई देना ठीक उसी प्रकार होता है जैसे शहरों या कई गांव में लोग अपने मकानों को किराए पर देते हैं,

वैसे ही जिन लोगों के पास बहुत ज्यादा खेत होती है या खेती करने में असक्षम होते हैं तो वह अपनी जमीन को किसी और को बटाई पर फसल उगाने के लिए दे देते हैं और उसके बदले उस जमीन पर पूरे फसल का आधा हिस्सा ले लेते हैं

या कई प्रदेशों में जमीन का मालिक एक तय रेटों उस जमीन को बटाईदार को दे देता है ठीक उसी प्रकार जैसे रूम का किराया।

Similar questions