History, asked by ghadgevaijnath, 7 months ago

जमात वादार का पाया कौन सा प्रदेश वाद जातिवाद धर्म जनता वंशवाद ​

Answers

Answered by nautiyalkrish25
0

Explanation:

21वीं सदी में हिन्दू समाज की सबसे बड़ी कमजोरी कोई है तो वह जातिगत भेदभाव। स्कूल के दिनों में जब इतिहास पढ़ाया जाता था तब जातिवाद को लेकर यह समझाया जाता था कि इतने आक्रमण के बाद भी अगर हिन्दू समाज अपनी पहचान बनाये रखने में सफल रहा तो इसका श्रेय जातिवाद को जाता है। सातवीं या आठवीं की कक्षा में पढ़े इस इतिहास को आज मानने को तैयार नहीं हूं। हिन्दू समाज अगर जातिवाद के आधार पर बंटा न होता तो शायद सदियों की गुलामी उसे न झेलनी पड़ती। हिन्दू समाज में अगर जातिवाद न होता तो धर्मांतरण की समस्या जो आज भी समाज झेल रहा है, वह न झेलता। तीसरी बड़ी समस्या जो देश झेल रहा है वह है राष्ट्रवाद के प्रति उदासीनता। भारत में आज राष्ट्रवाद को लेकर जो वाद-विवाद हो रहा है उसके मूल में जातिवाद ही है।

Similar questions