जमींदारों तथा किसानों के बीच के सम्बन्ध को समझाये। very short hindi me
Answers
HI MATE,
HERE IS YOUR ANSWER..
Answer:
राजस्थान के रियासती दोनों से ही जमींदारों और किसानों के बीच में संबंध रहा है किसान जमीदारों की भूमि पर खेती करते थे और जमीदार उसके बदले उनसे राजस्व वसूलते थे या उनसे मेहनत आना लेते थे जमीदार वर्ग 1 काफी उन्नत सरकार का कृषि वर्ग है और किसान एक निचले तबके का कृषि वर्ग है किसान काम करते हैं और जमीदार अपनी जमीनों को किसानों को देते थे
Explanation:
लेकिन सन सोलह सौ के बाद में जमीदारों ने अपनी भूमि कर बढ़ा दिया और जो कि जहां तक मैं समझता हूं अंग्रेज भारत में आए और उन्होंने अलग-अलग प्रकार की खेती करना चालू किया और काफी भारी मात्रा में कर लगा दिए जिसकी वजह से भारत का किसान और नीचे दबता गया और शायद अभी भी यही समस्या है कि किसान कर तले दब जाता है कभी फसल खराब हो जाती है ओलावृष्टि की वजह से बाढ़ आंधी काफी टाइप की समस्याएं होती है जिन से किसानों व नहीं पाता है
HOPE IT WILL HELP,
PLZ MARK IT AS BRAINLINIST...