Social Sciences, asked by nnetha9964, 10 months ago

Jamin dar ni pratha chalai thi

Answers

Answered by RAthi21
4

hello!.

____

खंडवा. पंडित भगवंतराव मंडलोई। एक ऐसी सख्सियत जिन्होंने न सिर्फ जमींदारी प्रथा को खत्म किया। बल्कि हिंदू मुस्लिम एकता को भी बनाए रखा।

पंडितजी जमींदार परिवार से थे। गांधीजी से प्रेरणा लेकर वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बने।

जमींदारी प्रथा खत्म करने के लिए प्रदेश के जमींदारों से मिलकर सिलिंग एक्ट लागू किया।

जमींदारों से जमीन लेकर भूमिहीन किसानों को दिलाई। 1942 के आंदोलन में नागपुर जेल में रहकर उन्होंने खंडवा नगर पालिका का चुनाव जीता।

1947 से 1956 तक पुराने प्रदेश की राजस्व संहिता को भी उन्होंने व्यवस्थित किया।

नए प्रदेश के निर्माण के बाद राजस्व संहिता के निर्माता के रूप में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किए। वे पेशे से वकील थे।

Similar questions