Hindi, asked by ravendrakumar398, 1 year ago

Jamun aur Neem ke ped ke bich mein samvad lekhan likh kar dijiye

Answers

Answered by coolthakursaini36
10

“जामुन और नीम के पेड़ के बीच संवाद”

जामुन -> नीम भाई क्या हाल-चाल हैं? चाहो तो कुछ फल ले लो ताकि तुम्हारी कुछ कड़वाहट दूर हो जाए।

नीम -> नहीं भाई मैं कड़वा ही ठीक हूं।

जामुन -> देखो मेरे पास सभी जीव आ रहे हैं और मेरे मीठे फलों का आनंद ले रहे हैं। आखिर कब तक तुम अकेले ही रहोगे?

नीम -> मेरे महत्व को सभी लोग जानते हैं मैं उस घड़ी में उनकी सहायता करता हूं जब वह बहुत बीमार हो जाते हैं। मेरे शरीर का एक-एक भाग परोपकार के लिए है मैं लोगों की सहायता के लिए अपने शरीर के हर भाग को उन्हें दे देता हूं।

जामुन -> नीम भाई क्षमा करना| हम सभी का अपनी अपनी जगह अपना अपना महत्व है।

Similar questions