Hindi, asked by kashi9089, 1 year ago

Jamun ka ped ka kahani ka uddeshya?

Answers

Answered by mchatterjee
166
जामुन के पेड़ कहानी में आज के समाज की वास्तविक झलकियां चित्रित की गई है। आज के युग में जब कोई मुसीबत में फंस जाता है तो लोग उसे उस मुसीबत से छुटकारा दिलाने के बजाय उसे और डरा देते हैं।

जामुन के पेड़ में भी दबे हुए व्यक्ति को कोई नहीं निकालता है बल्कि उससे कविता के बारे में चर्चा करते हैं।

व्यक्ति को निकालने के बजाय वन विभाग को खबर देते हैं। उसके बाद सरकारी काम शुरू होता है। जब तक लिखा -पढ़ी खत्म होता है। वह व्यक्ति भी खत्म हो जाता है।

यहां एक मानव की जान अमानवता के वजह से जाती है।

कहानी काम उद्देश्य बहुत ही सरल है कि हमेशा एक अच्छे नागरिक बनकर औरों की मदद करें बिना किसी की परवाह किए।
Answered by AlexMorgan23
39

This is the answer I wrote

Attachments:
Similar questions