jamun ka ped ki summary in 50 words
Answers
Answered by
11
जामुन का पेड़ कृष्ण चंदर की प्रसिद्ध कहानियों में से एक है . कहानी की सभी घटनाएँ जामुन के पेड़ के आस पास ही घूमती रहती हैं. जामुन के पेड़ का गिरना और उसके नीचे एक आदमी का दब जाना और फिर उसे गिरे हुए जामुन के पेड़ की समस्या को लेकर इस कहानी का ताना बाना बुना गया है . जामुन के पेड़ को काट दिया जाय या नहीं काटा जाया , इस तरह के कई सवाल - जबाब उठ जाते है और अंत में जब जामुन के पेड़ के नीचे दबे आदमी को बचाने के लिए प्रधानमंत्री जी की ओर आदेश आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है . वह आदमी दम तोड़ देता है . इस प्रकार कहानी के आरंभ से अंत तक कहानी का शीर्षक जामुन का पेड़ अपनी सार्थकता एवं औचित्य को सिद्ध करता रहता है .
i hope it will help you
i hope it will help you
Similar questions