Hindi, asked by ahamediftiqur, 9 months ago

jan haa to jahan haa 400 words essay​

Answers

Answered by manoramackumar
1

Answer:

ok

Explanation:

Answered by salonikumari99343
2

Answer:

जान है तो जहान है' एक प्रसिद्द हिंदी कहावत है, जिसका अर्थ है 'जिंदगी है तो सब कुछ है'। यह कहावत मनुष्य के जीवन के महत्त्व को प्रकट करने वाली है। मनुष्य का जीवन एक अनमोल उपहार है। यदि जीवन ही नहीं रहेगा तो जीवन की हर चीज हर प्रकार की स्थिति बेकार हो जाती है।

व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य ही अधिक मूल्यवान होता है। जिस व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होता है उस व्यक्ति का मस्तिष्क, सोचने-समझने की क्षमता तथा कार्य के प्रति निष्ठा सही होती है और तभी वह व्यक्ति किसी भी कार्य को करने में सफलता प्राप्त कर पाता है। स्वस्थ जीवन ही सफलता प्राप्त करने की कुंजी है।

जान है तो जहान है और जीवन का यही सत्य है कि मनुष्य को अपनी ही कुदाली से खोदकर अपने जीवन का रास्ता तैयार करना पड़ता है। उसके लिए हाथों का मजबूत होना बहुत आवश्यक है। हाथ तभी मज़बूत होते हैं जब हृदय में कार्य करने की प्रबल चाह होती है। प्रबल इच्छा शक्ति के समक्ष बड़ी कठिनाइयाँ भी झुक जाती हैं।

Similar questions