Geography, asked by reshamsinghr22, 10 months ago

Jan Lokpal ki Bharat mein kis ne Awaaz uthai thi​

Answers

Answered by suskumari135
2

जन लोकपाल की आवाज भारत में अन्ना हजारे ने उठाई थी

Explanation:

जन-लोकपाल

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सरकार के ऊपर भारत में कोई जांच एजेंसियां नहीं हैं, जैसे कि सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन है, आयकर विभाग वित्त मंत्रालय के अधीन है और आईबी पीएमओ के अधीन है। इसलिए, भारत की सभी जांच एजेंसियां किसी भी सरकार के अधीन हैं, ऐसी स्थिति में कोई भी संगठन अपनी शीर्ष इकाई पर मुकदमा नहीं चला सकता है।
  • इसलिए, हमेशा एक इकाई बनाने की आवश्यकता रही है जो मंत्रालयों और राज्य से ऊपर हो। इसलिए, इस तरह की अवधारणा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बनाई गई है, जो सरकार के सभी विभागों से ऊपर है। और इसका नाम बदलकर लोकपाल अधिनियम कर दिया गया।
  • भारत में जन लोकपाल (नागरिक लोकपाल) के निर्माण के लिए यह आंदोलन 5 अप्रैल 2011 को जंतर मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के उपवास के साथ शुरू हुआ, जिसमें मैग्सेसे पुरस्कार विजेता अरविंद केजरीवाल, भारत की पहली महिला प्रशासनिक अधिकारी किरण बेदी, कु। -विख्यात लोक वकील प्रशांत भूषण, बाबा रामदेव, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक।
Similar questions