Jan sanchar ka madham par nibhand
Answers
Answered by
0
आधुनिक जनसंचार के विभिन्न माध्यम पर निबंध! Here is an essay on ‘Mediums of Mass Communication’ in Hindi language.
अपने विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित करने के लिए मनुष्य को संचार की आवश्यकता पड़ती है । संचार मौखिक एवं लिखित दोनों रूपों में हो सकता है । पहले मनुष्य आपस में बोल या इशारे से अपनी अभिव्यक्ति करता था ।
वैज्ञानिक प्रगति ने उसे संचार के अन्य साधन भी उपलब्ध करवाए । अब मनुष्य दुनिया के छोर पर मौजूद व्यक्ति से दुनिया के दूसरे छोर से वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से बात करने में सक्षम है । ये वैज्ञानिक उपकरण ही संचार के साधन कहलाते हैं ।
टेलीफोन, रेडियो, समाचार-पत्र, टेलीविजन इत्यादि संचार के ऐसे ही साधन हैं टेलीफोन ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से एक बार में कुछ ही व्यक्तियों से संचार किया जा सकता है, किन्तु संचार के कुछ साधन भी है, जिनकी सहायता से एक साथ कई व्यक्तियों से संचार किया जा सकता हे ।
Mark it as brainleast
अपने विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित करने के लिए मनुष्य को संचार की आवश्यकता पड़ती है । संचार मौखिक एवं लिखित दोनों रूपों में हो सकता है । पहले मनुष्य आपस में बोल या इशारे से अपनी अभिव्यक्ति करता था ।
वैज्ञानिक प्रगति ने उसे संचार के अन्य साधन भी उपलब्ध करवाए । अब मनुष्य दुनिया के छोर पर मौजूद व्यक्ति से दुनिया के दूसरे छोर से वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से बात करने में सक्षम है । ये वैज्ञानिक उपकरण ही संचार के साधन कहलाते हैं ।
टेलीफोन, रेडियो, समाचार-पत्र, टेलीविजन इत्यादि संचार के ऐसे ही साधन हैं टेलीफोन ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से एक बार में कुछ ही व्यक्तियों से संचार किया जा सकता है, किन्तु संचार के कुछ साधन भी है, जिनकी सहायता से एक साथ कई व्यक्तियों से संचार किया जा सकता हे ।
Mark it as brainleast
Similar questions