Political Science, asked by baljeetghartymagar01, 2 months ago

जन आंदोलन के महत्व को उजागर कीजिए ​

Answers

Answered by priyakumari57012
1

Answer:

जब लोगों में बदलाव की इच्छा तीव्र होती है, जब बदलाव की महत्वकांक्षा लोगों में व्यापक हो जाती है और कोई दमनकारी बल इसके विपरीत खड़ा होकर अपनी पूरी क्षमता से इसे दबाना चाहता हैं तो बदलाव की यही इच्छा धीरे-धीरे जन आंदोलन का स्वरुप ले लेती हैं|

इतिहास इस का साक्षी है, इस बात का गवाह है कि जन आंदोलन के समक्ष बड़ी से बड़ी ताकत को झुकना पड़ा है इसके विपरीत इसके अभाव में बड़ी से बड़ी क्रांति को भी विफल होना पड़ा हैं।

१८५७ की क्रांति में जब बरैकपुर में एक भारतीय सिपाही मंगल पांडे अंग्रेजो के खिलाफ हथियार उठा लेता है, और देखते ही देखते क्रांति की लपट बंगाल, बिहार,अवध अम्बाला, मेरठ इत्यादि जगहों से होते हुए दिल्ली पहुच जाती है। लेकिन मंगल पांडे, बाबू कुँवर सिंह, तात्या टोपे जैसे वीरो के शहादत के बावजूद भारत आने वाले एक सदी की गुलामी के लिए बाध्य हो गया।

(。♡‿♡。)

Similar questions