Chinese, asked by pinkeekharte524, 2 months ago

'जन्हा सत्याग्रही पात में मोहन ने किस धामा को विशेष सत्यापन का अपनाया था ? पायका सत्या पह
करना तीक या इस बारे में अपने विचार कारण सहित लिखिए।
उत्तर​

Answers

Answered by shahzadeasgar
0

Answer:

प्रश्न 1.

निम्नलिखित शब्दों के अर्थ शब्दकोश से खोजकर लिखिए

उत्तर

सलूक- व्यवहार; दफा हो जाना = तेजी से भाग जाना या चला जाना; नाचीज = महत्त्वहीन, तुच्छ; बदतमीजी = अभद्रता, बुरा व्यवहार; सकपकाए = घबराए: हलाकानव्याकल, व्यग्र।

प्रश्न 2.

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में – लिखिए

(क) वह बात जरा-सी थी’, वह जरा-सी बात क्या थी जिसके कारण मोहन रोये जा रहा था ?

उसर

वह ‘बात जरा-सी थी’, वह यह थी कि थानेदार के दर्जे के पुलिस अधिकारी ने मोहन नामक छोटे से बालक को चपत लगा दी थी। मोहन का कोई कसूर नहीं था। फिर भी उसे चपत लगा दी गई। इस छोटी-सी (जरा-सी) बात पर मोहन रोये जा रहा था।

(ख) “जा, जा कुछ नहीं हुआ। पीट दिया हमने। कर ले जो कुछ करना है, अब शेरसिंह के भीतर बैठा पुलिस वाला बोला।” इस कथन में पुलिस वाले का क्या भाव है ? सही उत्तर चुनकर लिखिए।

(क) घमण्ड

(ख) घृणा

(ग) क्रोध

(घ) लापरवाही

उत्तर

(क) घमण्ड।

(ग) मोहन के मित्रों ने उसका साथ कैसे दिया?

उत्तर

मोहन के मित्र प्रभात फेरी के लिए निकले। वे तख्तियाँ लिए हुए थे। उन्हीं में मोहन को भी जाना था परन्तु पुलिस चाचा के द्वारा चपत लगाये जाने पर वह उनके घर के फाटक पर सत्याग्रह कर बैठ गया कि पुलिस चाचा बताएँ कि उसकी क्या गलती है जिसके लिए उसे चपत लगाई। यह बात सुनकर सभी बच्चे रुक गये। बड़े बच्चे ने तिरंगा ऊँचा करके कहा कि इन्सपेक्टर साहब को सफाई तो देनी ही होगी। इसी पर गाँधी जी के नाम के जयकारे लगे। इस प्रकार मित्रों ने मोहन का साथ दिया और पुलिस इन्स्पेक्टर ने अपनी ज्यादती के कसूर को मान लिया।

प्रश्न 3.

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखिए

(क) इस पाठ में कुछ वाक्य ऐसे हैं जिनमें बालकों की बात पर ध्यान न देने का भाव दिया है। ऐसे चार वाक्य पाठ में से छाँटकर लिखिए।

उत्तर

“अरे भाई, बड़े हैं, जरा जल्दी होगी, किसी ने उन्हें नहीं टोका। एक तुम्हीं उनके आड़े आ गए।”

“लड़का जिरह किये जाता है, इसे कौन समझाए ?”

“रोता है, रोने दो-कब तक रोएगा?”

“अभी थककर आप चुप हो जाएगा।”

“चलो जी चलो …सब इन्स्पेक्टर साहब आप भी चलें .

” सुबह-ही-सुबह रोनी सूरत सामने पड़ी। छुट्टी का दिन न बिगड़ जाए।”

Explanation:

PLZ MARK AS BRAINLIST

Similar questions