Hindi, asked by ishantkamboj6211, 9 months ago

जन-जागरण में समाचार-पत्रों की क्या भूमिका होती है? ‘जार्ज पंचम की नाक’ पाट के आधार पर जीवन-मूल्यों की दृष्टि से लगभग 150 शब्दों में स्पष्ट कीजिए। अथवा हिरोशिमा की घटना विज्ञान का भयानकतम दुरुपयोग है। आज विज्ञान का दुरूपयोग किस रूप में हमारे सामने आ रहा है ? ‘मैं क्यों लिखता हूँ ? पाठ के आधार पर मानव-मूल्यों की दृष्टि से लगभग 150 शब्दों में उत्तर लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
6

जार्ज पंचम की पाठ कि बात करें या आमतौर भी बात करें तो समाचार पत्रों की जान जागरण में बहुत ही अहम भूमिका है।

समाचार पत्र आज से नहीं बल्कि आजादी के वक्त से ही जन जागरण का अहम दायित्व निभा रहा है। इनके माध्यम से समाज में लोगों को जागरूक किया गया है।

समाचार पत्र से लोगों तक कई तरह की जानकारियां भी पहुंची है जो उनके लाभ की है अथवा इससे उनका ज्ञानवर्धन भी हुआ है।

अगर समाज में कोई अफवाह फैलाता है तो समाचार पत्रों द्वारा लोगों की सही बताया जाता है ताकि लोग भ्रमित ना हों और उन तक सही जानकारियों सके।

Similar questions