Hindi, asked by ssimar4259, 11 months ago

जन जन का चेहरा एक कविता के लेखक कौन है

Answers

Answered by pawanprasad292
1

Jan Jan Ka chehra ek Kavita ka lekhak kedarnath sing hai

Answered by shishir303
4

‘जन जन का चेहरा’ कविता के लेखक का नाम ‘गजानन माधव मुक्तिबोध’ है।

जन जन का चेहरा एक हिंदी कविता है जिसकी रचना हिंदी के प्रसिद्ध कवि गजानन माधव मुक्तिबोध ने की थी। गजानन माधव मुक्तिबोध हिंदी साहित्य के एक प्रमुख कवि रहे हैं। वह कवि होने के साथ-साथ आलोचक, कहानीकार, उपन्यासकार और निबंधकार भी थे। गजानन माधव मुक्तिबोध को प्रगतिशील कविता और नई कविता के बीच एक सेतु बांधने का श्रेय जाता है। गजानन माधव मुक्तिबोध कमुरैना जिले में श्योपुर नामक कस्बे में 13 नवंबर 1917 को हुआ था।

Similar questions