Hindi, asked by soplsingh9868, 8 months ago

जन-जन को किस से जोड़ना है​

Answers

Answered by subhashchandar9667
0

Answer:

may be peoples of India

Answered by Sourya06
4

Explanation:

जन-जन को अपने प्यार से जोड़ना है l अगर मनुष्य एक दूसरे की इज्जत एवं सम्मान करने लगे तो यह यूनिटी इन डायवर्सिटी का प्रतीक होगा l

भारत जैसे इस जनादेश में लोगों का संवाद बहुत जरूरी होता है और उन को रेखांकित करना भी बहुत जरूरी होता है lबहुत मनुष्य अज्ञानता के कारण संवाद नहीं कर पाते यह मनुष्य को एक दूसरे से जोड़ना है सबसे बड़ा उपकार है l

अगर हर मनुष्य दूसरे मनुष्य से कुछ ना कुछ सीखने लगे तो यह भारत देश एक दिन चीन एवं अमेरिका से भी ऊपर जाएगा ।

पर जो भी हो मनुष्य यह ज्ञात करना भूल जाते हैं कि अगर उन लोगों के बीच में कोई संवाद ना हो तो वह कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं ।

गांधीजी जैसे महान लोग लोगों को जोड़ते जोड़ते अपनी जान गवा बैठे पर फिर भी लोगों के दिमाग में यह बात नहीं खुशी की एक साथ वह कितना बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं ।

अगर आपको यह उत्तर पसंद आए तो कृपया करके ब्रेनलिएस्ट माफ कीजिएगा ।

Similar questions