जन्म लेने पर कारण का पालना कैसे बना था
Answers
Answered by
0
Answer:
क्या नवजात शिशु के लिए पारंपरिक झूला या पालना सुरक्षित है?
विशेषज्ञों की सलाह है कि शिशु को सुलाने का सबसे सुरक्षित तरीका उसे ठोस, समतल और स्थिर सतह पर पीठ के बल सुलाना है। शुरुआती छह महीनों में शिशु को आप अपने ही कमरे में अलग पलंग यानि कॉट पर सुलाएं, तो ज्यादा बेहतर है।
आमतौर पर, भारत में शिशु को अपने साथ सुलाने का ही चलन है, लेकिन बहुत से माता-पिता कई बार शिशु को कॉट की बजाय पारंपरिक झूले या पालने में सुलाते हैं। इनका इस्तेमाल पीढ़ियों से चला आ रहा है। चाहे इनका डिजाइन (घुमावदार आधार और मुलायम गद्दी) शिशु को सुरक्षित ढंग से सुलाने के अमेरिकी व ब्रिटिश दिशा-निर्देशों के अनुरुप नहीं है, फिर भी इनका इस्तेमाल काफी लोकप्रिय है।
Similar questions