Hindi, asked by dheerajdheerajsingh0, 8 months ago

जन्म पर आधारित व्यवस्था को कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

जन्म पर आधारित व्यवस्था को जाति कहते हैं।

जाति से तात्पर्य किसी विशिष्ट उपनाम धारण करने वाले समुदाय से होता है। इस समुदाय की अपने विशिष्ट रीति रिवाज होते हैं और समुदाय के लोग आपस में ही संबंध स्थापित करते हैं।

भारत सहित विश्व के अनेक देशों में जाति व्यवस्था प्रचलित रही है, लेकिन भारत में जाति प्रथा का प्रचलन अधिक रहा है। प्राचीन काल में भारत में एक वर्ण व्यवस्था प्रचलित जिसमें चार वर्ण होते थे, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र। जो कि कर्म के आधार पर निर्धारित होते थे। धीरे-धीरे समय बीतता गया और कालांतर में ये वर्ण व्यवस्था जाति व्यवस्था में परिवर्तित हो गई। अब किसी विशेष रोजगार करने वाले व्यक्ति को उसी रोजगार का नाम देकर उसकी जाति बना दिया गया। जैसे जो व्यक्ति लोगों के बाल काटता था उसे नाई जाति का कहने लगे तथा जो व्यक्ति लकड़ी फर्नीचर बनाने का काम करता है, वह बढ़ई कहलाया। व्यापार करने वाले व्यक्ति को बनिया, पूजा पाठ करने वाले को ब्राह्मण आदि कहने लगे।

इस तरह जाति व्यवस्था ने समाज नें अपनी गहरी पैठ बना ली।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions