जन्माष्टमी पर्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच का संवाद लिखिए।
Answers
Answered by
9
संवाद लेखन।
Explanation:
जन्माष्टमी पर्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच का संवाद:
- नितेश: कैसे हो गीतेश? कल मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थी। तुम कहाँ थे?
- गीतेश: मैं ठीक हूँ। कल पढ़ाई के कारण मैं नही आ पाया। आज मैं शाम को तैयारियों के लिए जरूर आऊँगा।
- नितेश: आज तो मजा आएगा। पूरे मंदिर और बाल गोपाल के झूले को हम फूलों से सजाएंगे।
- गीतेश : हाँ। रात को कृष्ण भगवान के पूजा के वक्त बड़ा आनंद आएगा।
- नितेश : कल दहीहांडी के वक्त तो पूरे मोहल्ले में बहुत उत्साह होगा।
- गीतेश : मैं तो इस साल अपने मोहल्ले के गोविंदा पथक का हिस्सा बननेवाला हूँ।
- नितेश : वाह! इसका मतलब, कल के दिन तो तुम बहुत मजे करोगे।
- गीतेश: हाँ। तुम दहीहांडी देखने जरूर आना।
- नितेश: ठीक है। चलो शाम को मंदिर में मिलते है।
Similar questions