जन्म दिन पर बधाइ देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें ?
Answers
you can write in this way also
■■ जन्मदिन पर बधाई देते हुए सहेली को लिखा गया पत्र■■
३,महावीर सदन,
शांतिनगर,
पुणे-४११०२९
दिनांक: ६ मार्च,२०२०.
प्रिय सहेली वंदना,
नमस्ते।
कैसे हो तुम? मैं यहाँ कुशल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी कुशल होंगे।तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के लिए ढ़ेर सारी बधाईयां। तुम्हें जीवन में बहुत सफलता मिलें।मैं अशा करती हूँ, कि तुम हमेशा खुश और सुखी रहो।
मेरी माँ के पत्र से मुझे पता चला कि इस बार तुमने तुम्हारा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया।मुझे भी तुम्हारे जन्मदिन के पार्टी में आना था,परंतु तभी मेरी परीक्षा शुरू थी।
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ सकी,इसलिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है।लेकिन अब दिवाली की छुट्टियों में घर आने पर मैं तुमसे जरूर मिलूँगी।
मैं फिर से तुम्हें जन्मदिन की खूब सारी बधाईयां देना चाहूँगी। पत्र के साथ मैं तुम्हारे लिए भेंट भेज रही हूँ।
तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारी सहेली,
रोहिणी।