Hindi, asked by zvpatel4111, 9 days ago

जन्म दिवस पर अपने मित्र को आमंत्रित करते पत्र​

Answers

Answered by jagdishsingh11974
4

12 नवरंग अपार्टमेंट

कृष्णापुरम

कानपूर- 208007

दिसंबर 25, 2021

प्रिय मुकुल

हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो और मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता।

पिछले साल तुम आये थे और तुम जानते हो की हमने कितने मजे किये थे। मैंने अपने कुछ और मित्रों को आमंत्रित किया है। और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हे याद कर रही हैं और वह तुम्हे पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मै उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।

शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा मित्र

नरेश कुमार

Answered by Anonymous
5

Answer:

बागलकोट

दिनांक :24 डिसम्बर 2021

प्रिय मित्र मुरगेश,

सप्रेम नमस्ते। आगामी 25 अगस्त को मेरा जन्म-दिवस है। इस बार मेरा जन्म-दिवस कुछ विशेष तरीके से मनाने का परिवार वालों ने निर्णय किया है। मेरे सभी रिश्तेदारों के अलावा सभी मित्र आ रहे हैं। अतः मेरा तुमसे आग्रह है कि तुम इस अवसर पर जरूर-जरूर आना। न आने का कोई बहाना नहीं बनाना। आशा है, तुम इस आमंत्रण को स्वीकार कर, एक दिन पूर्व जरूर आ जाओगे। मैं तुम्हारा इंतजार करूँगा। शेष सर्व कुशल।

तुम्हारा मित्र, श्रीअंश राज

सेवा में श्री मुरुगेश 36,

गाँधी बजार

हानगल

Similar questions