जन्म दिया माता-सा जिसने, किया सदा लालन-पालन,
जिसके मिट्टी जल से ही है रचा गया हम सबका तन।
गिरिवर नित रक्षा करते हैं, उच्च उठा के श्रृंग महान,
जिसके लता-द्रुमादिक करते हमको अपनी छाया दान।
माता केवल बाल-काल में निज अंक में धरती है,
हम अशक्त जब तलक तभी तक पालन-पोषण करती है।
मातृभूमि करती है सबका लालन सदा मृत्यु पर्यन्त,
जिसके दया-प्रवाहों का होता न कभी सपने में अंत।
मर जाने पर कण देहों के इसमें भी मिल जाते हैं,
हिन्दू जलते, यवन-इसाई शरण इसी में पाते हैं।
ऐसी मातृभूमि मेरी है स्वर्गलोक से भी प्यारी,
उसके चरण-कमल पर मेरा तन-मन-धन सब बलिहारी।।
[P.T.O.]
Answers
Answered by
7
Answer:
please tell me one question
Answered by
1
Bharat Bhumi ki raksha Kaun karte hain aur kis tarah
Similar questions