Hindi, asked by faiyazahmad968, 6 months ago

जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान । दिन ढलते ही, निकल गई इसकी जान ॥

Answers

Answered by Preetnoor04
1

Explanation:

फूल है इसका उत्तर है क्योंकि रात को वह होता है उगता है और सुबह से बाहर हो जाता है और ढलने पर मैं मर जाता है

Answered by franktheruler
0

इस पहेली का उत्तर है अखबार

  • जन्म दिया रात ने , इस बात का अर्थ है कि संपादक , पत्रकार दिन भर ताजी खबरें खोजते है उन्हें रात के समय छपते है ,इस प्रकार अख़बार का जन्म रात के समय होता है।
  • हजारों लाखों की संख्या में अखबार छपते है , इन्हे फिर सवेरे ही सभी घरों में बांटा जाता है इसलिए सुबह ने किया जवान ऐसा कहा गया है।
  • दिन ढलते ही निकली गई जान , इस वाक्य का अर्थ है कि जब दिन पूरा हो जाता है तो अखबार की खबरे भी पुरानी हो जाती है फिर लोग उसे रद्दी में डाल देते है। इस अखबार का अब कोई महत्व नहीं रहता।

  • इस प्रकार की पहेलियां हल करने से हमारे दिमाग का विकास होता है। हमारी सोचने की क्षमता बढ़ती है।

#SPJ6

Similar questions