Hindi, asked by pemeshstar2004, 5 months ago

जन्मजात धंधों में लगे हुए लोग कार्य कुशल क्यों नहीं हो पाते​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

जन्मजात धंधे में लगे श्रमिक कार्यकुशलता नहीं बन पाते कारण लिखिए।

जन्मजात धंधे में लगे श्रमिक कार्य कुशल इसलिए नहीं बन पाते, क्योंकि किसी भी व्यवसाय में कार्यकुशलता के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। यह प्रशिक्षण शैक्षणिक व तकनीक दोनों स्तर पर आवश्यक होता है। जो जन्मजात धंधे में लगते हैं, वह अपने जन्म के आधार पर ही उस कार्य में लगे रहते हैं, वह उस व्यवसाय से संबंधित कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करते। वह जो भी सीखते हैं, अपने पूर्ववर्ती, जो कि उनका पिता या कोई अन्य अभिभावक हो सकता है, उससे ही सीखते हैं। उन्हें अपने व्यवसाय के आधुनिकतम पहलुओं, तकनीकी संबंधी या शैक्षणिक संबंधी पहलुओं की जानकारी नहीं हो पाती। इस कारण वह जन्मजात कार्य को सामान्य हल्के तौर पर लेकर करते हैं।  

दूसरा कारण यह है कि जो जन्मजात धंधे में लगे होते हैं, अधिकतर या तो उनका स्वयं का धंधा होता है, अथवा दिहाड़ी आधारित सेवा वाला कार्य होता है, जिस कारण उन पर बहुत अच्छी अच्छी कार्यकुशलता दिखाने का कोई विशेष दबाव नहीं होता, जो उन्हें कार्य कुशल बनने के लिए प्रेरित नहीं कर पाता। इसी कारण जन्मजात धंधे में लगे श्रमिक कार्यकुशल नहीं बन पाते।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions