जन्मदि न की भेंट के लि ए धन्यवाद देतेह ु ए अपने मि त्र को पत्र लि खि ए।
Answers
Answer:
तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने यह लिखा था कि तुमने मेरे लिए एक उपहार भेजा है,वह उपहार कल ही मुझे मिला। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें मेरी पसंद का कितना ध्यान रहता है। तुम्हारे द्वारा भेजी गई सुंदर-सी घड़ी मुझे बहुत पसंद आई। मेरे जन्मदिन पर तुम नहीं आई लेकिन जन्मदिन का उपहार भेजना नहीं भूली और वह भी इतना सुंदर! यह घड़ी मेरे लिए बहुत उपयोगी है। मेरी परीक्षा नजदीक है। कलाई पर बंधी यह घड़ी मुझे समय की कीमत बताती रहेगी और मेरा पढ़ाई में मन लगा रहेगा। मैं कैसे भूल सकती हूं कि तुम मेरे जन्मदिन पर आना तो चाहती थी लेकिन महामारी के फैलने के कारण तुम मेरी खुशियों में शरीक नहीं हो सकी। यह जानकर कि तुमने न सिर्फ अपने स्वास्थ्य की बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा। यह जानकर बहुत अच्छा लगा। यह तुम्हारी अच्छी सोच का परिचायक है इससे हमारी तुम्हारी दोस्ती और गहरी हो गई। एक बार पुनः तुम्हें धन्यवाद।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और परिवार के अन्य सदस्यों का मेरा उचित अभिवादन।
आशा है तुम अपने परिवार सहित स्वस्थ एवं सानंद होगी, ईश्वर की कृपा से मैं भी अपने परिवार सहित कुशल मंगल से हैं। वैसे तो तुमसे बात करने और तुम्हें पत्र लिखने के लिए मुझे किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन यह पत्र लिखने का एक विशेष उद्देश्य अवश्य है। कल जब मैं विद्यालय से घर पहुंची तो मम्मी ने बताया कि तुम्हारी दोस्त ने तुम्हारे लिए उपहार भेजा है और वह तुम्हारे कमरे में रखा है। मैं दौड़ कर अपने कमरे में पहुंची जहां तुम्हारे द्वारा भेजा गया उपहार मेरा इंतजार कर रहा था। प्यारा-सा, सुंदर-सा बैग देख कर मैं बहुत खुश हो गई जिस पर मेरे नाम का पहला अक्षर भी अंकित था। इस उपहार के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।
mark me brainlist :)