Hindi, asked by sai8456, 1 year ago

जन्मदिन की बधाई का पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by Yaminisanganeria
3
गांधी नगर
गुजरात
दिनांक ़़़़़़़
पिय मित्र ़़़़़़़
नमस्ते,
तमहारा पत्र मिला ,दनयवाद। तमहे तमहारे जन्मदिन कि बदाही हो।बगवान तमहारी जडे मजबूत करे।तूमहे मेरी बेंट कैसी लगी ।रीना को मेरा नमस्कार कहना ।
तूमहारा मित्र
रंजन
Answered by Anonymous
5

12/24 करोल बाग

केशव नगर

नयी दिल्ली

नवम्बर 10, 2018

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूं कि तुम भी कुशल मंगल होगी।

प्रिय राजेश ,

कैसे हो ? तुम्हे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं .मैं तुम्हारे जन्मदिन पर पहुँच कर तुम्हे शुभकामनाएं देना चाहता था लेकिन अगले दिन मेरी गणित विषय की परीक्षा होने के कारण मैं विषय की तैयारी में लगा हुआ था ,जिसके कारण मैं नहीं आ सका .

मैं तुम्हारे जन्मदिन पर एक उपहार देना चाहता था ,जिसे मैं तुम्हारे घर पर आकर देना चाहता था ,लेकिन उक्त दिन न पहुँच पाने के कारण मैं यह डाक से भेज रहा हूँ .यह उपहार महात्मा गाँधी जी की आत्मकथा है ,जिसे उन्होंने सत्य के प्रयोग नाम से लिखी है .आशा है कि यह पुस्तक तुम्हे बहुत पसंद आएगी .इसमें दिए गए मूल्यों और सिद्धांतों को तुम अपने जीवन में अपनाओगे .

मेरी ईश्वर से यही कामना है कि तुम शतायु हो .चाचा जी व चाचीजी को मेरा नमस्कार कहना और रिंकी बहन को ढेर सारा प्यार .

तुम्हारा मित्र

रजनीश सिंह

Similar questions