जन्मदिन की बधाई देते हुए मां को एक पत्र लिखो
Answers
Answered by
3
Answer:
Explanation:
माँ के जन्मदिन पर माँ को बधाई देते हुये पत्र
प्यारी माँ....
सबसे पहले आप अपने चरणों में हमारा शत्-शत् नमन स्वीकार कीजिये।
माँ...आपके जन्मदिन पर हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें। आपके ममता के आँचल की छत्रछाया सदैव हम बालकों पर यूं ही बनी रहे, ऐसी भगवान से कामना है।
माँ... आप दीर्घायु हों, हमेशा स्वस्थ रहें, हमेशा यूं ही मुस्कराती रहें। माँ..आपके पास होने से हमें किसी प्रकार भय नही रहता, ऐसा लगता है कि आपकी गोद संसार की सबसे सुरक्षित जगह है। सुबह-सुबह आपका चेहरा देखने से लगता है कि हमने साक्षात भगवान के दर्शन कर लिये। और हो भी क्यों न..आप तो हमारे लिये भगवान से भी बढ़कर हो।
अपनी प्यारी माँ को फिर एक बार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। हमारी माँ सबसे अच्छी।
आपके बच्चे...
बिल्लू और पिंकी
Answered by
2
Correct answer:-
D.A.V. स्कूल छात्रावास
रोहतक,
हरियाणा
02 जनवरी, 2020
प्रिय माँ ,
मैं यहां पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं साथ ही घर के सभी सदस्यों के स्वस्थ होने की कामना करता हूँ |
जब मैं एक छोटी लड़की थी तो मुझे लगता था कि नायक असाधारण लोग थे जो बड़ी - बड़ी बिल्डिंग से छलांग लगा सकते है , विलेन को मर सकते है हीरोइन और अपने परिवार को गुंडों से बचा सकते है | परन्तु धीरे - धीरे मुझे महसूस हुआ कि एक बच्चे के जीवन में एक माँ ही महानायक होती है। अपने मेरे लिए सदैव क़ुरबानी दी , अपने सपनो तो ताक पर रखकर मेरे सपनो को पूरा करते हुए मुझे बड़ा किया और आप अब भी अपने बारे में सोचने से पहले मेरे बारे में सोचते हो | वाह ! कोई इतना निस्वार्थ कैसे हो सकता है? आपने मेरे दिनों को आनंद और ख़ुशी से भर दिया; आप सदैव मेरी समस्याओ को मेरे कहने से पहले ही समझ लिया और अपने अनुभव से उसका समाधान भी किया | आपने मुझे सकारात्मक रहने और जीवन को एक समय में एक कदम उठाने की शिक्षा दी। आपके जन्मदिन पर मैं आपको हर चीज के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ और सदैव याद करती हूँ | यहाँ हॉस्टल में आपसे दूर रहने पर आपकी कमी का मुझे सदैव अहसास होता है |
आपकी प्यारी बेटी
(अदिति)
hope it helps ✅✅✅
plss make me as brainliest.
#MichAditi✨✌️
Similar questions