Hindi, asked by patelbijal2316, 5 hours ago

जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखो इन हिंदी ओनली हिंदी लेटरजन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखे हिंदी में ​

Answers

Answered by devkidevi2627
0

Answer:

ok bro wait for a minute then I will sent it

Answered by Harapriya78468
1

नेहरू छात्रावास,

इलाहाबाद

दिनांक: ____

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्तेमुझे

जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि अगले हफ्ते तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की अग्रिम बधाई। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियां घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा। यह पल हम दोनों के लिए अत्यंत आनंददायक होगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे।

शेष बातें मिलने पर

चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हार अभिन्न मित्र

अपना नाम :_____

Similar questions