Hindi, asked by vedu2023, 11 months ago

जन्मदिन में न आ पाने के कारण का उल्लेख करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय राहुल,

              हेलो  राहुल आशा करता  हूँ तुम ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ और साथ में जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ |

मैं तुम्हारे जन्मदिन में नहीं आ सका | जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन था उस दिन मेरी दादी जी बहुत बीमार थी | मेरे माता-पिता जी घर पर नहीं थे | मुझे उन्हें अस्पताल ले कर जाना पड़ा | मैं उन्हें अकेले छोड़ कर नहीं आ सकता था | उस समय मेरी दादी जी को मेरी जरूरत थी | तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ | मैं जल्दी तुमसे मिलने आऊंगा |  

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

Similar questions