Hindi, asked by rajulareddy1234, 1 month ago

जन्मदिन मनाने के लिए पैसे माँगते हुए पिताजी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Brainly1506
1

Answer:this is a large format I can't explain exactly

Explanation:

Answered by Anonymous
49

Answer:

⚘ अनौपचारिक पत्र का प्रारूप :-

  •  (प्रेषक-लिखने वाले का पता)
  •  दिनांक …
  •  संबोधन …
  •  अभिवादन …
  •  पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
  •  दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
  •  तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
  •  प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
  •  प्रेषक का नाम …

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

⚘ आवश्यक पत्र :-

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

परिक्षा भावन

उत्तर प्रदेश

दिनांक :- 9 सितंबर 2021

आदरणीय पिता जी,

सादर चरणस्पर्श।

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक चल रही है। आप चिंता न करें। जैसा कि आप जानते ही हैं अगले हफ्ते मेरा जन्मदिन है तो विद्यालय के सारे छात्र मेरे साथ जन्मदिन मनाने के लिए विद्यालय से बाहर जा रहे हैं। जन्मदिन मनाने के लिए मुझे करीब तीन हजार रुपए लगेंगे। इस जन्मदिन को मनाने के लिए तीन हज़ार रुपये तथा आपकी अनुमति आवश्यक है। कृपया लौटती डाक से बताएं कि क्या मैं भी उनके जन्मदिन मनाने चला जाऊं या नहीं।

पूज्या माता जी को चरण स्पर्श तथा सरिता को स्नेह।

शेष सब ठीक है।

आपका प्रिय पुत्र

@LoveYouHindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

अनौपचारिक-पत्र -

↝ अनौपचारिक पत्र लेखन में ध्यान रखें की जिसको आप पत्र लिख रहे हैं उनसे आपका निजी परिचय है तथा उनसे व्यक्तिगत संबंध भी हैं। इस तरह के पत्र लेखन में व्यक्तिगत सुख-दुख का ब्योरा एवं विवरण के साथ व्यक्तिगत संबंध को उल्लेख किया जाता है। 

↝ अपने परिवार के लोग मित्र एवं निकट संबंधियों को इस तरह के पत्र लिखे जाते हैं। 

अनौपचारिक-पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें -

  • ↠ भाषा सरल व स्पष्ट होनी चाहिए।
  • ↠ पत्र लेखक तथा प्रापक की आयु, योग्यता, पद आदि का ध्यान रखा जाना चाहिए।
  • ↠ पत्र में लिखी बात संक्षिप्त होनी चाहिए।
  • पत्र का आरंभ व अंत प्रभावशाली होना चाहिए।
  • ↠ भाषा और वर्तनी-शुद्ध तथा लेख-स्वच्छ होना चाहिए।
  • पत्र प्रेषक व प्रापक वाले का पता साफ व स्पष्ट लिखा होना चाहिए।
  • कक्षा/परीक्षा भवन से पत्र लिखते समय अपने नाम के स्थान पर क० ख० ग० तथा पते के स्थान पर कक्षा/परीक्षा भवन लिखना चाहिए।
  • अपना पता और दिनांक लिखने के बाद एक पंक्ति छोड़कर आगे लिखना चाहिए।
  • पत्र में काट छांट नही होनी चाहिए।

अनौपचारिक पत्र के प्रकार -

अनौपचारिक पत्र के निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-

  • बधाई पत्र
  • शुभकामना पत्र
  • निवेदन पत्र
  • संवेदना/सहानुभूति/सांत्वना पत्र
  • नाराजगी/खेद पत्र
  • सूचना/वर्णन संबंधी पत्र
  • निमंत्रण पत्र
  • आभार-प्रदर्शन पत्र
  • अनुमति पत्र
  • सुझाव/सलाह पत्र
  • क्षमायाचना एवं आश्वासन संबंधी पत्र

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/42208534

Similar questions