Hindi, asked by s14546davishi13092, 3 months ago

जन्मदिन पर आमंत्रित करते हुए मित्र को पत्र लिखो | अथवा प्रधानाचार्य को एक दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखो​

Answers

Answered by mishraji20016
3

Answer:

बागलकोट दिनांक : 15 अगस्त 2019 प्रिय मित्र मुरगेश, सप्रेम नमस्ते। आगामी 25 अगस्त को मेरा जन्म-दिवस है। इस बार मेरा जन्म-दिवस कुछ विशेष तरीके से मनाने का परिवार वालों ने निर्णय किया है। मेरे सभी रिश्तेदारों के अलावा सभी मित्र आ रहे हैं। अतः मेरा तुमसे आग्रह है कि तुम इस अवसर पर जरूर-जरूर आना। न आने का कोई बहाना नहीं बनाना। आशा है, तुम इस आमंत्रण को स्वीकार कर, एक दिन पूर्व जरूर आ जाओगे। मैं तुम्हारा इंतजार करूँगा। शेष सर्व कुशल। तुम्हारा मित्र, बसवराज सेवा में श्री मुरुगेश 36, गाँधी बजार हानगल

Explanation:

mark me brainliest

Similar questions