Hindi, asked by tanuchoudhary267, 4 months ago

जन्मदिन पर अपनी सखी को भुलाने के लिए दूरभाष पर हुई बातचीत को संवाद द्वारा लिखिए।

PLEASE ANSWER ME FAST IT'S URGENT​

Answers

Answered by kaursukhmani0807
1

अपने जन्मदिन पर मित्र को बुलाने के लिए निमंत्रण - पत्र

लिखिए।

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक: 26 फरवरी, 20XX

प्रिय मित्र

मधुर स्मृति

मित्र, जब से तुमने अपना विद्यालय बदल लिया है, मेरा मन ही नहीं लग रहा। हम दोनों इतने अच्छे मित्र थे कि लोग हमारी मित्रता की मिसाल दिया करते थे। सच मैं उन दिनों को बहुत याद करता हूँ और सदैव तुम्हारा साथ पाने की कामना करता रहता हूँ। तुम जानते ही हो कि मेरा जन्मदिन 3 मार्च को है। तुम्हें यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि मेरे माता-पिता इस बार भी मेरा जन्मदिन बहुत धूम धाम से मना रहे हैं। तुम्हारे प्रिय भोजन का इंतजाम करने के साथ-साथ संगीत का आयोजन भी किया है। खूब नाचेंगे और मजे करेंगे। सच मेरी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है।

हमारे पुराने और मेरे नए मित्र भी आ रहे हैं। इस अवसर पर तुम्हारा यहाँ होना बहुत ज़रूरी है। यदि इस खुशी के मौके पर तुम मेरे साथ होओगे, तो मज़ा दुगुना हो जाएगा। मुझे याद है कि पिछले वर्ष किन्हीं कारणों से तुम इस अवसर पर नहीं आ सके थे, तब भी तुम्हारी कमी बहुत खली थी, अब कोई बहाना नहीं चलेगा मित्र, क्योंकि तुम्हारा साथ पाकर तो मेरी खुशी एवं उत्साह दुगुना हो जाता है। कम-से-कम चार-पाँच दिन का समय लेकर आना। हम खूब मज़े करेंगे। दिल्ली दर्शन को भी चलेंगे। चाचा जी एवं चाची जी को मेरा चरण-स्पर्श कहना। अपने छोटे भाई को प्यार।

तुम्हारी प्रतीक्षा में तुम्हारा अभिन्न मित्र

अ०ब०स०

Hope you like my answer

Please mark me as brainilist

Similar questions