जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे गए उपहार के लिए उसका आभार प्रकट करते हुए पत्र लिखिए अनौपचारिक पत्र में लिखिए
Answers
Answer:
Can't understand the language dude sorry
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 9 अप्रैल, 2023
प्रिय प्रमोद
सप्रेम नमस्कार!
कल मेरा जन्मदिवस था। मेरे सारे दोस्त इकट्ठे हुए। सबने बहुत मौज-मस्ती की। बस कमी रह गई तो केवल तुम्हारी। अंतिम क्षण तक सब लोग तुम्हारा इंतजार करते रहे। सबको लग रहा था कि तुम कहीं ट्रैफ़िक में फँस गए हो। लेकिन बहुत इंतज़ार के बाद जब तुम्हारा ड्राइवर तुम्हारा पत्र तथा सुंदर उपहार लेकर आया तब पता चला कि अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण तुम नहीं आ पाए। उपहार में तुमने जो इतना सुंदर पेन-सेट भेजा है, वह मेरे लिए बहुत कीमती है। मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूँ कि इसका इस्तेमाल करके मैं अपने जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुँचकर दिखाऊँगा। मैं पुनः हृदय से तुम्हें आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता कि स्वस्थ होते ही तुम मिठाई खाने अवश्य आओगे।
अपने मम्मी-पापा को मेरा प्रणाम निवेदित करना।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
क०ख०ग०
अधिक जानकारी
शैली की दृष्टि से पत्र दो प्रकार के होते हैं-
1. अनौपचारिक पत्र
2. औपचारिक पत्र ।
1. अनौपचारिक पत्र- जिन लोगों से हमारे व्यक्तिगत संबंध होते हैं, उन्हें जो पत्र लिखे जाते हैं, वे अनौपचारिक पत्र कहलाते हैं। इन पत्रों में व्यक्ति अपने मन की अनुभूतियों, भावनाओं, सुख-दुख की बातों आदि का उल्लेख करता है। अतः इन पत्रों को व्यक्तिगत पत्र भी कह सकते हैं।
2. औपचारिक पत्र-ये पत्र औपचारिक संदर्भों में लिखे जाते हैं। जिन लोगों के साथ इस तरह का पत्राचार किया जाता है, उनके साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध नहीं होते। हम उन्हें जानते तक नहीं हैं। इन पत्रों में तथ्यों और सूचनाओं को अधिक महत्व दिया जाता है।