जन्मदिन पर प्राप्त उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए अपनी नानीजी को पत्र लिखिए ।
Answers
Answered by
3
राजीव नगर,
तिलक कॉलोनी
दिल्ली।
दिनांक 21 जुलाई, 20XX
आदरणीय नानीजी,
मैं यहां कुशल से हूं और तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूं। तुम मेरे जन्मदिवस पर नहीं आ सकी लेकिन मेरे लिए मेरा पसंदीदा उपहार भेजना नहीं भूली। कल मेरे नाम से एक पार्सल आया था जब मैंने उसे खोलकर देखा तो उसमें कहानियों की एक किताब थी। इस ज्ञानवर्धक और अत्यंत रुचिकर उपहार के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपका भांजा,
राजेन्द्र
Similar questions