Hindi, asked by jyothiradithyasunil, 21 hours ago

जन्मदिन समारोह विवरण पत्र

Answers

Answered by kaitlinlind
0

Answer:I hope this helps since im american.

Explanation:

आशा है कि ये आपकी मदद करेगा। मैं आपकी भलाई की कामना करता हूं।

Attachments:
Answered by ՏʍɑɾեíҽƓմɾƖ
1

Answer:

105 पीसी कॉलोनी

कंकड़बाग,

पटना

दिनांक: 3-3-2021

प्रिय मित्र स्वप्निल,

सप्रेम नमस्कार

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तुम कुशल पूर्वक होगे। तुम्हारे पत्र द्वारा यह जानकारी मिली कि इस बार तुम्हारा परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा आया है। माता-पिता के आशीर्वाद कहो या फिर अपनी मेहनत कि इस बार मेरे परीक्षा के परिणाम भी अच्छे रहे। गणित में विशिष्टता मिलने के कारण परिवार वाले इससे समारोह के रूप में मनाना चाहते हैं। संयोगवश आगामी 20 मार्च को मेरा जन्मदिन भी है इसलिए पिताजी ने इस बार मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते हैं।

मैं चाहता हूं कि इस बार तुम भी मेरे जन्मदिन पर आओ। खूब मजे करेंगे और धमाल मचाएंगे। समारोह में खाने पीने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और शायद एक हास्य लघु नाटिका का भी कार्यक्रम है जो तुम्हें अवश्य अच्छा लगेगा।

मैं तो यह चाहता हूं कि तुम आ ही रहे हो तो दो-चार दिन रुक कर जाना ताकि मैं तुम्हें अपना शहर घुमा सकूं और तुम से खूब सारी बातें कर सकूं।

चाचा-चाची को मेरा नमस्ते कहना और छोटों को प्यार तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में

तुम्हारा मित्र

गोलू

Similar questions