जन्मदिवस पर भेजे उपहार धन्यवाद पत्र लिखें।
Answers
Explanation:
राजीव नगर,
तिलक कॉलोनी
दिल्ली।
दिनांक 21 जुलाई, 20XX
आदरणीय मामा जी,
सादर चरण-स्पर्श।
आज सुबह आपके द्वारा भेजी गई सुन्दर-सी घड़ी पाकर मुझे अत्यन्त ख़ुशी हुई। आपने सदैव मुझे समय का सदुपयोग करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हैं। मामा जी, यह उपकार मेरे वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए ही सुखकर हैं, क्योंकि जो निश्चित समय-तालिका बनाकर उस पर दृढ़ता से चलते हैं, वे ही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं हर कार्य समय पर करूँगा।
घड़ी इतनी आकर्षक और सुन्दर हैं कि घर में सब ने इसकी सराहना की हैं। हालाँकि जन्म-दिन पर आपकी अनुपस्थिति मुझे बहुत खल रही थी, परन्तु अब घड़ी के साथ मिला आपका पत्र पढ़कर मैं आपकी परेशानी से अवगत हो गया हूँ।
अब आपका स्वास्थ्य कैसा हैं, माताजी को आपके स्वास्थ्य की बहुत चिन्ता हैं। ईश्वर आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। इतने सुन्दर और आकर्षक उपहार के लिए एक बार पुनः मैं आपका हार्दिक धन्यवाद करता हूँ।
आपका भांजा,
राजेन्द्र
hope it helps you mate
Please mark me as brainliest
meri dost ........
meri janamdin par ane keliye dhanyawad .
mane tumahara uphar dekha tha mujhe wah bahut acha laga dhanyawad uncle or aunty ko mera pranam kehna.
tumhari dost ..........