*जन संचार माध्यम सरकार के किस प्रकार के कार्यों की निगरानी करता है?* 1️⃣ सुरक्षा संबंधी गोपनीय कार्य 2️⃣ जनता हितकारी कार्य 3️⃣ न्यायिक हस्तक्षेप
Answers
Answered by
0
सही जवाब है,
2️⃣ जनता हितकारी कार्य
जनसंचार माध्यम सरकार के जनता हितकारी कार्यों की निगरानी करते हैं। जनसंचार माध्यम से तात्पर्य समाचार-पत्र, समाचार टीवी चैनल, पत्र-पत्रिकाएं, रेडियों, इंटरनेट वेबसाइट, सोशल मीडिया आदि से है।
जनसंचार के यह माध्यम सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सरकार की क्या नीतियां हैं, और सरकार की नीतियों में क्या अच्छाई क्या खराबी है, इस बात को बताने का कार्य जनसंचार के यह सभी माध्यम करते हैं। जनसंचार के यह माध्यम सरकार के कार्यों पर नजर भी रखते हैं ताकि कोई भी सरकार जनता के अहित संबंधित कोई निर्णय अथवा गलत नीति बनाती है तो जनसंचार के माध्यम जनता तक सरकार की गलत नीति का पर्दाफाश करते हैं। एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह बेहद आवश्यक है।
Similar questions