Biology, asked by Sharmagaurav19681, 1 year ago

जन्तु विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के नाम व परिभाषा लिखिए।

Answers

Answered by aadii27
0

Answer:

विज्ञान की शाखाएँ- विशिष्ट अध्ययन का नाम विज्ञान है इसके आधार पर विज्ञानं के दो रूप सामने आते है –

1. सामाजिक विज्ञान -इसमें इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल आदि शामिल हैं। इसका मूल ” समाज ” है ।इन विज्ञानों के अध्ययन का विषय मनुष्य और समाज है ।परन्तु इन विज्ञानों को आधारभूत विज्ञान नहीं माना जाता ।

2 . प्राकृतिक विज्ञान- इसकी तीन मुख्य शाखाएँ हैं : भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान।इन विज्ञानों को आधारभूत विज्ञान माना जाता है इसमें प्रकृति एवं पदार्थ का वैज्ञानिक अध्ययन होता है ।

जैसे–जैसे मनुष्य के ज्ञान का क्षेत्र विस्तृत होता गया, वैसे–वैसे विज्ञान में भी नये–नये क्षेत्र विकसित होते गए। वर्तमान में विज्ञान का क्षेत्र इतना विस्तृत हो गया कि वैज्ञानिकों ने इसे अलग–अलग भागों में बाँट दिया, ताकि इसके अध्ययन में आसानी हो सके। आज विज्ञान की कुछ मुख्य शाखाएँ इस प्रकार हैं—

भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

जन्तु विज्ञान

वनस्पति विज्ञान

खगोल विज्ञान

भू–विज्ञान ।

Similar questions