Hindi, asked by manassharmalive, 11 months ago

जन - धन योजना में बचत को बढावा देने के लिए बैंककर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन​

Answers

Answered by chocobhatt
1

  • आज हम आपको बढ़ती महँगाई में बचत कैसे करे के छोटे पर कारागार उपाय बताते है -

  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग बेहद ज़रूरी होने पर ही करे|घर में बिजली के खर्च को काम करने के लिये एनर्जी सेविंग ट्यूबलाइट, बल्ब, और अन्य घरेलु उपकरण खरीदे|

  • सोलर एनर्जी का उपयोग करे|
  • सुबह जल्दी उठे, सैर पर जाये , एक आदर्श दिनचर्या का पालन करे, ये स्वस्थ दिनचर्या आपके स्वास्थ को अच्छा रखेगी और बिमारियों पर होनेवाले खर्च को कम करेगी |

Answered by bhatiamona
2

जन - धन योजना में बचत को बढावा देने के लिए बैंककर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन​

ग्रामीण:  नमस्कार साहब , मुझे बचत करने के लिए कोन सा खाता खोलना चाहिए|

बैंककर्मी: आपकी छोटी बचत देख कर आपको जन -धन योजना में खाता खोलना चाहिए|

ग्रामीण: साहब इसके क्या फायदे है |

बैंककर्मी: जन-धन योजना में खाता शून्य से खोलाजाता है| आप अपनी बचत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पैसा डाल सकते है| इस खाते में कम पैसा हो जाने पर भी कोई पैसा नहीं कटता है| आप अपने हिसाब से पैसा डाल सकते हो और नकल सकते हो|

ग्रामीण: साहब क्या मुझे इस में ब्याज भी मिलेगा?

बैंककर्मी: हाँ जी आपके खाते में आपके पैसे के हिसाब से आपको ब्याज भी मिलेगा|जन - धन योजना में खाता खोल कर आप आपनी बचत को बढ़ा सकते हो|

ग्रामीण:धन्यवाद साहब |

read more related to bank

https://brainly.in/question/12094551

https://brainly.in/question/12094507

https://brainly.in/question/3875910

Similar questions