जन धन योजना मे बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन कीजिए ।
Answers
Answer:
जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है।
जन धन योजना मे बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन कीजिए ।
जन - धन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन
ग्रामीण: नमस्कार साहब |
बैंक कर्मी: नमस्कार जी , हां जी बोलिए |
ग्रामीण: साहब मुझे आप से जन - धन योजना के बारे में जानना चाहता हूँ|
बैंक कर्मी: जन धन योजना के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति को 30000 रुपए की छोटी सी राशि पर जीवन बीमा दिया जाता है|
ग्रामीण: मुझे बचत करने के लिए कौन सा खाता खोलना चाहिए|
बैंक कर्मी: आपकी छोटी बचत देख कर आपको जन -धन योजना में खाता खोलना चाहिए|
ग्रामीण: साहब इसके क्या फायदे है |
बैंक कर्मी: जन-धन योजना में खाता शून्य से खोला जाता है| आप अपनी बचत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पैसा डाल सकते है| इस खाते में कम पैसा हो जाने पर भी कोई पैसा नहीं कटता है| आप अपने हिसाब से पैसा डाल सकते हो और नकल सकते हो|
ग्रामीण: साहब क्या मुझे इस में ब्याज भी मिलेगा?
बैंक कर्मी: हाँ जी आपके खाते में आपके पैसे के हिसाब से आपको ब्याज भी मिलेगा|
जन - धन योजना में खाता खोल कर आप अपनी बचत को बढ़ा सकते हो|
ग्रामीण: धन्यवाद साहब | मैं कल आऊंगा |
बैंक कर्मी: ठीक है साथ में , अपना आधार कार्ड ले आना |
ग्रामीण: ठीक है साहब |
read more related to bank
https://brainly.in/question/14471581
Khata kholane par Bank prabandhak aur grahak ke bech samvad
brainly.in/question/3875910